यस बैंक से 50 हजार की निकासी लिमिट, एटीएम के बाहर दिखी लंबी लाइन
नई दिल्ली/मुंबई, 06 मार्च (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा यस बैंक पर 50 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी पर पाबंदी लगने के बाद बैंक के जमाकर्ताओं को एटीएम से पैसा निकालने में मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है। देश के अधिकाशं शहरों में लंबी कतारों में खड़े जमाकर्ताओं को एटीएम मशीनें बंद पड़ी मिलीं तो कहीं एटीएम में पैसा नहीं था।
यस बैंक के ग्राहकों की मुसीबत और बढ़ गई, जब उन्हें इंटरनेट बैंकिंग प्रणाली के जनिए धन स्थानांतरित करने में भी असुविधा झेलनी पड़ी। खबर लिखे जाने तक देश के अधिकांश शहरों जैसे राजधानी दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और गुजरात आदि में यस बैंक के खाताधारकों की लंबी कतारें लगी हुई है। जमाकताओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने यस बैंक की खराब वित्तीय हालात को देखते हुए 5 मार्च देर शाम बैंक पर कुछ पाबंदी लगाते हुए खाताधारकों को एक महीने में 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकालने की लिमिट भी तय कर दी है। आरबीआई की अधिसूचना के अनुसार यस बैंक पर 30 दिन की अस्थायी रोक लगाई गई है। यदि किसी खाताधारक के इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तब भी वह कुल मिलाकर 50 हजार रुपये ही निकाल सकेगा। रिजर्व बैंक की अधिसूचना के मुताबिक 5 मार्च शाम छह बजे से यह रोक शुरू हो गई है और 03 अप्रैल तक जारी रहेगी।