दो व्यक्ति की मौत के बाद जंगली भैंस को वन विभाग ने मारी गोली

0

बिश्वनाथ (असम), 15 जनवरी (हि.स.)। बिश्वनाथ जिला के बिश्वनाथ चाराली के विभिन्न इलाकों में आतंक का पर्याय बने जंगली भैंसे को वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा से निकल कर आये एक जंगली भैंसे द्वारा किए गए हमले में पिछले दो दिनों में दो व्यक्तियों की मौत और बच्चा व महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। जंगली भैंसे को पुनः काजीरंगा में खदेड़ने के लिए वन विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रयास किया गया। जब भैंसा वन कर्मियों पर हमला बोल दिया तो वन कर्मियों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए भैंसे को गोली मार दी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

ज्ञात हो कि गुरुवार को जंगली भैंसा द्वारा किए गए हमले में बिश्वनाथ के मटक गांव निवासी जयंत दास की मौत हो गई थी। जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने गुरुवार को वन विभाग के कार्यालय और एक बोलेरो वाहन को आग लगाकर जला दिया था।

शुक्रवार को पुनः बिश्वनाथ के सालमारी सिकू सेंटर में जंगली भैंसे द्वारा किए गए हमले में सुकुर अली नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, महिदूल इस्लाम, महिला सम्त भानू उसका 06 साल का बच्चा बाबुल हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में सम्त भानू की अवस्था काफी गंभीर बनी हुई है।

वन विभाग की टीम ने एक नंबर आदाभेटी गांव के खेत में जंगली भैंसे को गोली मारकर मौत के घाट दिया। जंगली भैंसे को मारने के लिए वन विभाग की टीम ने 16 राउंड गोली चलाई। वहीं स्थानीय लोग मृतक जयंत दास और सुकुर अली के परिवार के लोगों को सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। जंगली भैंसे के मारे जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *