न्यू यॉर्क में रहस्यमय बीमारी से 64 बच्चे अस्पताल में
न्यू यॉर्क 07 मई (हिस): कोरोना तांडव से ग्रस्त न्यू यॉर्क में पिछले चौबीस घंटों में 64 बच्चों को रहस्यमय बीमारी से अस्पताल में दाख़िल किया गया है। इस से संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैरान परेशान हैं। इनकी परेशानी का कारण यह बताया जा रहा है कि इन बच्चों में श्वास संबंधी महत्वपूर्ण लक्षण छोड़ कर अन्य सभी वे लक्षण मौजूद हैं, जो कोरोना मरीज़ों में पाए जा रहे हैं।
इसे ‘कावासाकी’ रोग की संज्ञा दी जा रही है। विशेषज्ञों का मत है कि कावासाकी रोग किसी भी संक्रमण से हो सकता है, लेकिन इस रोग का समय पर निदान कर लिया जाता है, तो रोगी बच्चे की मृत्यु नहीं हो सकती। यह एक ऐसी बीमारी है, जिस से रक्त कोशिकाओं में सूजन हो जाती है। ह्रदय रोग की रक्त शिराओं में सूजन हो जाती है। इसे एक असामान्य बीमारी कहाँ जा रहा है।
न्यू यॉर्क स्टेट स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक एडवाइज़री जारी कर कहा है कि यह ‘पेडरिटिक्स मल्टीसिस्टम इंफ़्लेमेटरी सिंडरोम’ है, जिसे ‘कावासाकी’ कहा जा रहा है।