नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (हि.स.)। प्याज और आलू सहित अन्य सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी की वजह से खुदरा के बाद नवम्बर महीने में थोक महंगाई दर (डबल्यूपीआई) में 0.58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इससे पूर्व अक्टूबर में थोक महंगाई दर में 0.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने थोक महंगाई दर के आंकड़े सोमवार को जारी किए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर नवम्बर में बढ़कर 11 प्रतिशत रही, अक्टूबर में 9.80 प्रतिशत थी, जबकि गैर-खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में कमी आई है। यह 2.35 प्रतिशत से घटकर 1.93 प्रतिशत रह गई है। वहीं, मैन्युफैक्चर्ड वस्तुओं के थोक दर नवम्बर में 0.84 प्रतिशत कम हुए है, जबकि अक्टूबर में इतनी गिरावट आई थी। गौरतलब है कि मांग में कमी की वजह से देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार सितंबर में घटकर 4.5 प्रतिशत रह गई है।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर महीने में खुदरा महंगाई दर में 5.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने खाने-पीने के सामान की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, इस साल नवम्बर महीने में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सब्जियों की कीमत में 36 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 7.89 प्रतिशत के स्तर पर रही थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी इस महीने की शुरुआत में रेपो रेट को यथावत बनाये रखने का फैसला किया था।