डब्लूएचओ एचसीक्यू का ट्रायल रोकने के फैसले पर दोबारा विचार करे: शेखर सी. मंडे

0

हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के बारे में आईसीएमआर के फैसले पर भरोसा किया जाना चाहिए 



नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक शेखर मंडे ने बुधवार को कहा कि हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) दवा पर आईसीएमआर के फैसले पर लोगों को भरोसा रखना चाहिए। आईसीएमआर के वैज्ञानिक योग्य हैं। वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार अगर एचसीक्यू दवा सुरक्षित साबित हुई है तो लोगों को भरोसा करना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के एचसीक्यू पर एकजुटता ट्रायल को रोकने पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखर मंडे ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस मुद्दे पर अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर चल रहे एकजुटता ट्रायल को रोक दिया। डब्लूएचओ ने लैंसेट में छपे लेख का हवाला देते हुए कहा कि अभी इस दवा पर और अध्ययन करने की आवश्यकता है। लैंसेट ने इस दवा को कोरोना पर बेअसर बताते हुए इसे जानलेवा भी बताया था। आईसीएमआर ने 23 मई को संशोधित गाइडलाइन जारी करते हुए इसे सुरक्षित बताया है। एचसीक्यू को सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए लेने की सलाह दी गई है। 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *