व्हाइट हाउस ने इकानमी के पुनर्जीवन के लिए टेस्टिंग ब्ल्यू प्रिंट जारी किया

0

लॉस एंजेल्स 28 अप्रैल (हिस): अमेरिका में इकानमी के पुनर्जीवन हेतु  व्हाइट हाउस ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाए जाने के लिए एक ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया है। इसके लिए राज्यों पर दबाव बढ़ाया जा रहा है  कि वे ख़ुद ब ख़ुद टेस्टिंग बढ़ाने की योजना बनाएँ और उसे कार्यान्वित  करें। ब्ल्यू प्रिंट के अनुसार व्हाइट हाउस की ओर से सामरिक रणनीति बनाना और उसके लिए उपयुक्त संसाधन जुटाने का काम होगा। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 हज़ार हो चुकी है, जो दुनिया में किसी भी देश से अधिक है। इस कार्य के लिए हाल ही में 25 अरब डालर की आर्थिक सहायता दी गई है। राकफ़ेलर फ़ाउंडेशन ने ज़ोर दिया है कि काम से काम तीस लाख तवस्टिंग प्रति सप्ताह किए जाएँ। अभी तक 54 लाख टेस्टिंग की जा सकी है।

सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रेस काँफ़्रेंस में इस ब्ल्यू प्रिंट की रूपरेखा पर चर्चा की। इस अवसर पर टेस्टिंग सामग्री जुटाने वाले अनेक व्यापारी मौजूद थे। विश्वास व्यक्त किया गया कि मई महीने के अंत तक अस्सी लाख टेस्टिंग पूरे कर लिए जाएँगे।  विश्व बैंक के प्रमुख अर्थ शास्त्री पोल रोमर ने कहा है कि इकानमी को फिर से पुनर्जीवित करने और लोगों में भरोसा पैदा करने के लिए दो सप्ताह में प्रत्येक अमेरिकी की टेस्टिंग होनी चाहिए। पोल रोमर दो साल पूर्व नोबल पुरस्कार ले चुके हैं। इसके लिए उन्होंने सौ अरब डालर आवंटित किए जाने पर ज़ोर दिया है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने मत ज़ाहिर किया है कि इकानमी को सुचारू  से चलने के लिए अधिकाधिक टेस्टिंग अनिवार्य है ।
पिछले चार महीनों में वैश्विक महामारी से कोरोना पंजीकृत मरीज़ों की संख्या तीस लाख हो चुकी है, जबकि इस महामारी से अमेरिका में दस लाख हैं। पिछले एक सप्ताह में 82 हज़ार नए मामले आए हैं। सोमवार तक दो लाख पाँच हज़ार लोगों ने जानें गँवाई है। इनमें सात में से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *