व्हाइट हाउस ने इकानमी के पुनर्जीवन के लिए टेस्टिंग ब्ल्यू प्रिंट जारी किया
लॉस एंजेल्स 28 अप्रैल (हिस): अमेरिका में इकानमी के पुनर्जीवन हेतु व्हाइट हाउस ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाए जाने के लिए एक ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया है। इसके लिए राज्यों पर दबाव बढ़ाया जा रहा है कि वे ख़ुद ब ख़ुद टेस्टिंग बढ़ाने की योजना बनाएँ और उसे कार्यान्वित करें। ब्ल्यू प्रिंट के अनुसार व्हाइट हाउस की ओर से सामरिक रणनीति बनाना और उसके लिए उपयुक्त संसाधन जुटाने का काम होगा। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 हज़ार हो चुकी है, जो दुनिया में किसी भी देश से अधिक है। इस कार्य के लिए हाल ही में 25 अरब डालर की आर्थिक सहायता दी गई है। राकफ़ेलर फ़ाउंडेशन ने ज़ोर दिया है कि काम से काम तीस लाख तवस्टिंग प्रति सप्ताह किए जाएँ। अभी तक 54 लाख टेस्टिंग की जा सकी है।