पुणे में पलटवार की तैयारी ,जानिए क्या है टीम इंडिया का प्लान ?

0

बेंगलुरु टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद क्या पुणे में पलटवार के लिए तैयार है रोहित की सेना ? 24 अक्टूबर यानि गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे मुकाबले के लिए क्या है टीम इंडिया की रणनीति ? पिछली बार पिच को पढ़ने में भूल कर मैच गंवाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस बार कैसे भांपेंगे पिच का मिजाज ? 

ये वलो सवाल हैं जो हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में उठ रहे हैं । तो चलिए इसका जवाब ढ़ूंढने की कोशिश करते हैं ।  सबसे पहले बात पिच की कर लेते हैं । आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच की गलती से सबक लेते हुए दिख रहे हैं । मंगलवार को रोहित शर्मा टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पिच का मुआयना करते दिखे । दरअसल भारतीय टीम मंगलवार को प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंची थी । इसी दौरान रोहित और गौतम गंभीर अन्य स्टाफ मेंबर्स के साथ पिच का निरीक्षण करने जा पहुंचे । जाहिर है कप्तान और कोच पिछली गलती को किसी भी हाल में दोहराना नहीं चाहते हैं । 

जहां तक पुणे की पिच का सवाल है, तो माना जा रहा है कि ये एक स्पिनिंग ट्रैक होगा । यानि इस बार न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाने की योजना है । पिच को लेकर जिस तरह की रिपोर्ट्स आ रही है उसके मुताबिक भारतीय टीम पुणे में स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच तैयार करा रही है । यदि ऐसा होता है तो टीम इंडिया रविंद्र जडेजा औऱ आर अश्विन के साथ तीसरे स्पिनर को भी उतार सकती है । पहले टेस्ट मैच के बाद वाशिंगटन सुंदर को स्क्वॉयड में शामिल किया गया जिससे तीसरे स्पिनर के रुप में उनका दावा मजबूत होता दिखता है। 

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी मानते हैं कि पुणे में उन्हे स्पिनिंग ट्रैक पर ही खेलना होगा । मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने माना कि पिच को देखकर ऐसा लगता है कि वो स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी । दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि उनकी टीम को जिस तरह के हालात मिलेंगे उसमें सही तालमेल बैठाने की कोशिश करेंगे क्योंकि वो पिच को नहीं बदल सकते हैं । 

वैसे इसमें कोई नई बात भी नहीं है क्योंकि दुनिया की सभी टीमें अपने हिसाब से घरेलू पिचें तैयार कराती है । 

जहां तक टीम इंडिया की बात है तो बेंगलुरु टेस्ट में बुरी तरह से मात खाने के बाद उसके लिए करो या मरो जैसी स्थिति होगी । क्योंकि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने एक शून्य की बढ़त बना ली है । अब यदि टीम इंडिया पुणे टेस्ट में हारती है तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगा । इतना ही नहीं भारतीय टीम 12 सालों से अपने घर में कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं हारी है । जाहिर है रोहित इस रिकॉर्ड को किसी भी कीमत पर टूटने देना नहीं चाहेंगे । उधर न्यूजीलैंड के लिए भी  पहली बार भारत को भारत में हराकर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है । जाहिर है पुणे में मुकाबला जोरदार रहने की पूरी संभावना है । 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *