पश्चिम रेलवेः दो फेरों का परिचालन समर स्‍पेशल ट्रेनों के, 22 व 23 अप्रैल से बुकिंग

0

मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। यात्री सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एवं मुंबई सेंट्रल-भागलपुर के बीच प्रत्‍येक समर स्‍पेशल ट्रेनों के 2 फेरों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, अभी पश्चिम रेलवे द्वारा 266 रेग्‍युलर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनके अलावा, यूपी, बिहार और पूर्वी दिशा की ओर जाने वाली 50 समर स्पेशल ट्रेनों के कुल 210 फेरों की घोषणा की जा चुकी है। 20 अप्रैल, 2021 को पश्चिम रेलवे द्वारा देश के उत्तर एवं पूर्वी भागों के लिए 15 और ट्रेनें परिचालित की गयी। इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (2 फेरे) : ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल गुरुवार, 22 अप्रैल, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे रवाना होगी और शनिवार को 06.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नं 09074 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 24 अप्रैल, 2021 को को गोरखपुर से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 04.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना जं., आगरा फोर्ट, टूंडला जं., इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, बाराबंकी एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर सह 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जं. स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (2 फेरे) : ट्रेन नंबर 09061 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल सोमवार, 26 अप्रैल, 2021 को 23.45 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और बुधवार को 19.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09062 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 29 अप्रैल, 2021 को बरौनी जं. से 10.00 बजे रवाना होगी और शनिवार को 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा एवं पटना स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर कम 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (2 फेरे) : ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल शुक्रवार, 23 अप्रैल, 2021 को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल भागलपुर से सोमवार, 26 अप्रैल, 2021 को 15.00 बजे रवाना होगी और बुधवार को 13.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ़्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन न. 09073 के एक अतिरिक्त फेरे की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जबकि ट्रेन न. 09117 की बुकिंग 22 अप्रैल, 2021 से तथा ट्रेन न. 09061 की बुकिंग 23 अप्रैल, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यह स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *