नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। तीनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं, गेंदबाज नवदीप सैनी को एकदिनी और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की एकदिनी और टी-20 टीम में वापसी हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है।
दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।
तीन टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।