भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा

0

वेस्टइंडीज यहां तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की ही एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी।



नई दिल्ली, 29 नवम्बर (हि.स.)। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने शुक्रवार को अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर कीरोन पोलार्ड के हाथों में रहेगी। वेस्टइंडीज यहां तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की ही एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी।
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप टी-20 में जगह नहीं बना सके। उन्हें केवल एकदिवसीय टीम में चुना गया है। टी-20 में दिनेश रामदीन विकेटकीपिंग करेंगे। टीम में आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं।
विंडीज अपने इस दौरे का आगाज तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के साथ करेगी। पहला मैच 6 दिसम्बर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 15 दिसम्बर से होगी।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खायरे पियरे, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श जूनियर ।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन ऐलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खायरे पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफोन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केस्रिक विलियम्स, हेडन वाल्श जूनियर ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *