सेंट जॉन्स, 23 जुलाई (हि.स.)। भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण की वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। इन दोनों के अलावा आंद्रे रसल को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह टी-20 श्रृंखला से पहले पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।
टीम का नेतृत्व कार्लोस ब्रैथवेट करेंगे। टीम में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे को भी टीम में शामिल किया गया है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अंतरिम अध्यक्ष (चयन पैनल) रॉबर्ट हेन्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमने महसूस किया कि नारायण और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने दुनिया भर की टी 20 लीगों में अच्छा खेला है, एक बार जब वे फिट और मानसिक रूप से खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो हमें उन्हें वेस्टइंडीज का फिर से प्रतिनिधित्व करने का मौका देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि हम यह सिर्फ वर्तमान श्रृंखला के लिए ही नहीं, बल्कि हम अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप को भी देख रहे हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने खिताब का बचाव करने के लिए खिलाड़ियों का सही संयोजन और सही फॉर्मूला खोजें।
भारत के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नारायण, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, एंथोनी ब्रंबल, आंद्रे रसल और खारी पियरे।