औद्योगिक निवेश के लिए पश्चिम बंगाल बेहतर जगह : रिपोर्ट

0

रिपोर्ट में बंगाल को ‘भारत के खनन और संसाधन क्षेत्र का केंद्र’, ‘खनिज उत्पादन के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा’, ‘पूर्वी भारत के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र’ और ‘चावल, मछली, झींगे, जूट के सबसे बड़े उत्पादक राज्य’ के रूप में वर्णित किया गया है।



कोलकाता , 26 जुलाई (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया उद्योग परिसंघ की ओर से जारी रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल को औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर जगह के रूप में चिन्हित किया गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने “एन इंडिया इकोनॉमिक स्ट्रैटेजी टू 2035: पोटेंशियल से डिलिवरी” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में  औद्योगिक निवेश के लिए राज्य में चार क्षेत्रों की पहचान की है: संसाधन और ऊर्जा (खनन उपकरण, प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक शिक्षा (विशेष रूप से आतिथ्य प्रशिक्षण) और स्वास्थ्य सेवा। इन चार क्षेत्रों में निवेश के लिए पश्चिम बंगाल सबसे उम्दा क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। चूंकि बंगाल पूरे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में निवेश का एक प्रवेश द्वार है, इसलिए यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

रिपोर्ट में बंगाल को ‘भारत के खनन और संसाधन क्षेत्र का केंद्र’, ‘खनिज उत्पादन के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा’, ‘पूर्वी भारत के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र’ और ‘चावल, मछली, झींगे, जूट के सबसे बड़े उत्पादक राज्य’ के रूप में वर्णित किया गया है। इसमें कोलकाता को एक प्रमुख शहरी बाजार के रूप में उल्लेख किया गया है। इतना ही नहीं कोलकाता को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही उम्मीद जताई गई है कि यह शहर 2021 तक एशिया के शीर्ष 10 सबसे तेजी से विकसित शहरों में शामिल होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *