बंगाल सरकार का फरमान : फ्लाइट से आने वालों को देना होगा शपथ पत्र

0

कोलकाता, 26 मई (हि.स.)। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर देश के अधिकतर शहरों में फ्लाइट ऑपरेशन सोमवार से शुरू हो गया है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अब भी विमान सेवा परिचालन पर पाबंदी लगा कर रखी है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि 28 मई से कोलकाता हवाई अड्डे से भी अंतर्देशीय विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके पूर्व राज्य सरकार ने एक निर्देशिका जारी की है जिसमें बंगाल आने वालों को शपथ पत्र देने का निर्देश दिया है। इसमें स्वहस्ताक्षरित बयान देना होगा जिसमें बताना होगा कि पिछले 2 महीने में यात्री कोविड-19 पॉजिटिव नहीं हुआ है।
राज्य सरकार ने कहा था कि चक्रवात की वजह से प्रशासन के सभी अधिकारी राहत और बचाव में व्यस्त है। इसीलिए फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को रिसीव करना और उनकी चिकित्सकीय जांच आदि फिलहाल संभव नहीं है। इस वजह सेे 28 मई तक हवाई यातायात बंद रखने का अनुरोध किया गया था। केंद्र को लिखी चिट्ठी में राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसने 28 मई से विमान परिचालन को अनुमति देने का मन बनाया है। इसके पहले जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि बंगाल के कोलकाता या बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने वाले सभी यात्रियों को जरूरी स्वास्थ्य जांच से गुजरना होगा। बंगाल आने वालों को 14 दिनों तक अपने स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर नजर रखनी होगी और उन्हें अगर कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सूचना देनी होगी। जानकारी मिलने के तुरंत बाद राज्य सरकार उनके नमूने की जांच कराएगी। कोविड-19 के लक्षण होने पर उन्हें राजकीय कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा। हवाई अड्डे पर नियमित स्वच्छता और कीटाणु नाशक अभियान चलाया जाना जरूरी है। इसके अलावा अलग-अलग प्रवेश तथा निकासी बिंदुओं पर सैनिटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *