प. बंगालःपहले चरण का मतदान शुरू सेंट्रल फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच
कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7:00 बजे मतदान की शुरुआत हो गई है। राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।
सेंट्रल फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच यहां मतदान जारी है। कुल 10288 मतदान केंद्रों पर 659 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जहां पहले चरण का मतदान हो रहा है, पूर्व में माओवादी प्रभावित क्षेत्र रहे हैं। इसलिए यहां चुनाव आयोग ने विशेष तौर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। बांकुड़ा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 83 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती हुई है जबकि झाड़ग्राम के भी चार विधानसभा क्षेत्रों में 144 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनाती हुई है। पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में 148 और 124 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती हुई है।
सेंट्रल फोर्स की मूवमेंट और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने केवल पश्चिम बंगाल के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। सुबह 7:00 बजे 7:30 बजे के बीच बंगाल में प्रायः प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू हो गई है। चुनावी हिंसा के लिए कुख्यात रहे बंगाल में शनिवार को शुरुआती घंटों में मतदान लगभग शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।