बंगाल : सरकारी दफ्तरों में सौ फ़ीसदी उपस्थिति के निर्देश
कोलकाता, 04 फरवरी (हि.स.)। कोरोना संकट के बावजूद पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों में 100 फ़ीसदी उपस्थिति के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को राज्य कार्मिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी विभागों में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून महीने में पश्चिम बंगाल सरकार ने एक दिशा-निर्देश जारी किए थे जिसमें दफ्तरों को सप्ताह में केवल पांच दिन काम करने और कर्मचारियों को केवल तीन दिन की उपस्थिति की छूट दी थी। इस हिसाब से केवल 70 फ़ीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति थी। ऐसे कर्मचारी जो संगरोध वाले क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई थी। अब जो नए आदेश जारी किए गए हैं उसमें कहा गया है कि सरकारी दफ्तरों में स्थाई और निबंधन के तौर पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सप्ताह में सभी कार्य वाले दिन दफ्तर आना होगा। हालांकि उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
कर्मचारियों को मास्क पहनना होगा और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करना होगा। एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना संकट से निकलकर हम लोग सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। बस, ट्रेन, मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है और कर्मचारी आसानी से दफ्तर पर आ जा सकते हैं। इसलिए कोरोना से पहले जिस तरह से रोजाना दफ्तर आने का प्रावधान था उसी तरह अब आना होगा। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी कार्यों में तेजी और लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बंगाल सरकार ने यह निर्णय लिया है।