नाडा ने महिला भारोत्तोलक सीमा पर लगाया चार साल का प्रतिबंध

0

राष्ट्रमंडल खेल 2017 में सीमा ने जीता था रजत पदक



नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रमंडल खेल 2017 की रजत पदक विजेता महिला भारोत्तोलक सीमा को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग उल्लंघन के लिए चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सीमा का डोप सैंपल इसी साल विशाखापट्टनम में हुए 34वें नेशलन भारोत्तोलन चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था।

नाडा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “उनके सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ हाइड्रॉक्सी-4-मेथॉक्सी टेमोक्सीफेन (टेमोक्सीफेन का मेटाबोलाइट), एस्ट्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलर (एसईआरएम) मेटेनोलोन, एनाबोलिक स्टेरॉयड ओस्टेरिन (एनोबोस्राम) की मात्रा पाई गई है,जिसके कारण उनपर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया हैं।”

बयान में आगे कहा गया कि जो पदार्थ सीमा के सैंपल में पाए गए उसे 2019 में वाडा की जारी लिस्ट में प्रतिबंधित किया गया था।  उनका अपराध बहुत ही गंभीर है क्योंकि प्रतिबंधित पदार्थ की मात्रा सैंपल में मौजूद थी। चैंपियनशिप के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने का मतलब है कि उन्होंने प्रदर्शन बेहतर करने के लिए इसे लिया। इससे साफ है कि उन्होंने चीटिंग करने की कोशिश की जो नेशनल एंटी डोपिंग के नियम के खिलाफ है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *