बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ‘तांडव’ पर रोक लगाने के लिए अमेजन को भेजा लीगल नोटिस

0

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.) । बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने तांडव वेब सीरीज पर रोक लगाने के लिए अमेजन को लीगल नोटिस भेजा है। लीगल नोटिस में तांडव वेब सीरीज पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। कपिल मिश्रा ने ओटीटी कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की भी मांग की है।

कपिल मिश्रा ने कहा है कि तांडव वेब सीरीज देशविरोधी, धर्मविरोधी और दलित विरोधी है। कपिल मिश्रा ने ये लीगल नोटिस अमेजन के दिल्ली दफ्तर पर भेजा है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने की कोशिश की गई है। इस वेब सीरीज में हिन्दू और मुसलमानों को आपस में लड़ाने के लिए भड़काऊ कंटेंट डाले गए हैं।

कपिल मिश्रा ने कहा है कि अमेजन के खिलाफ भारत सरकार ने भी नोटिस भेजा है। इस वेब सीरीज में दलित समुदाय का बार-बार मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। वेबसीरीज में अगड़ी जातियों को शोषक के रूप में पेश किया गया है। लीगल नोटिस में कहा गया है कि इस वेब सीरीज के जरिये एक छिपे हुए राजनीतिक एजेंडे के तहत काम किया गया है। लीगल नोटिस में इस वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। इसके साथ ही इस वेब सीरीज के लिए लोगों से माफी मांगने को भी कहा गया है।

अमेजन के खिलाफ यूपी में भी एफआईआर दर्ज की गई है। कपिल मिश्रा ने ओटीटी प्लेटफार्म को रेगुलेट करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि तांडव वेब सीरीज पिछले 14 जनवरी को अमेजन पर रिलीज की गई है। इस वेब सीरीज में फिल्म कलाकार सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान इत्यादि ने अभिनय किया है। इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा हैं और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *