ब्रिक्स के मंच से पीएम का संदेश-“हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी के समर्थक “

0

“हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं और जिस तरह हमने मिलकर कोविड जैसी चुनौती को परास्त किया. उसी तरह हम भावी पीढ़ी के सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर पैदा करने में पूरी तरह सक्षम हैं ।”

रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को ये संदेश दिया है । अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विश्व के मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए एक बार फिर से आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी बैठक एक ऐसे समय में हो रही है जब विश्व युद्धों, संघर्षों, आर्थिक अनिश्चितता, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद जैसी कई चुनौतियों से घिरा हुआ है. विश्व में नार्थ-साउथ और ईस्ट-वेस्ट विभाजन की बात हो रही है.”

पीएम मोदी ने महंगाई की रोकथाम, फूड सिक्योरिटी, एनर्जी सिक्योरिटी, हेल्थ सिक्योरिटी, वॉटर सिक्योरिटी जैसे मुद्दों को सभी देशों की प्राथमिकता बताया । साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी के इस युग में साइबर सिक्योरिटी, डीप फेक, डिसइंफॉर्मेशन जैसी नई चुनौतियां सामने आई हैं । ऐसे में, ब्रिक्स को लेकर बहुत अपेक्षाएं हैं।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर भी जोरदार प्रहार किया । उन्होने कहा कि, “आतंकवाद और टेरर फाइनेंसिंग से निपटने के लिए हम सभी को एक मत हो कर दृढ़ता से सहयोग देना होगा । ऐसे गंभीर विषय पर दोहरे मापदंड के लिए कोई स्थान नहीं है।”

ब्रिक्स के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा मानना है कि एक विविध और समावेशी प्लेटफॉर्म के रूप में, ब्रिक्स सभी विषयों पर सकारात्मक भूमिका अदा कर सकता है । इस संदर्भ में हमारा नजरिया पीपुल सेंट्रिक रहना चाहिए. हमें विश्व को यह संदेश देना चाहिए कि ब्रिक्स विभाजनकारी नहीं, जनहितकारी समूह है।”

उन्होने कहा कि , ब्रिक्स ऐसा संगठन है जो समय के अनुसार खुद को बदलने की इच्छा-शक्ति रखता है. हमें अपना उदाहरण पूरे विश्व के सामने रखते हुए ग्लोबल इंस्टीट्यूशंस में सुधार के लिए एकमत होकर आवाज़ उठाना चाहिए ।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का आभार जताया और कहा, ” मुझे बहुत खुशी है कि आज हम पहली बार विस्तारित ब्रिक्स फैमिली के रूप में मिल रहे हैं । ब्रिक्स परिवार से जुड़े सभी नए सदस्यों और साथियों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं । “


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *