डब्ल्यूबीबीएल : इस सप्ताहांत के सभी चार मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएंगे

0

होबार्ट, 16 अक्टूबर (हि.स.)। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) ने शनिवार को पुष्टि की है कि इस सप्ताहांत के सभी चार मैच ब्लंडस्टोन एरिना, होबार्ट में “सख्त जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत” निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएंगे।

डब्ल्यूबीबीएल के चार मैच शनिवार और रविवार को होने वाले हैं और तस्मानियाई सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण लगाए गए तीन दिवसीय लॉकडाउन ने मैचों के आयोजन पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था। लेकिन खेल अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेंगे और मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे।

डब्ल्यूबीबीएल ने एक बयान में कहा, ” विमेंस बिग बैश लीग ने पुष्टि की है कि सभी चार मैच इस सप्ताह के अंत में ब्लंडस्टोन एरिना, होबार्ट में कड़े जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत खेले जाएंगे।”

बयान में आगे कहा गया, “हम डब्ल्यूबीबीएल के समर्थन के लिए तस्मानियाई सरकार को धन्यवाद देते हैं, जिसमें इस सप्ताह के अंत में सुरक्षित रूप से मैच आयोजित करने की हमारी योजना का समर्थन शामिल है। खिलाड़ियों, कर्मचारियों, मैच अधिकारियों और भागीदारों की स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”

बयान में कहा गया, ” डब्ल्यूबीबीएल के लिए तस्मानिया में सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों और मैच अधिकारियों ने कोविड-19 का टीका प्राप्त कर लिया। तीन दिवसीय लॉकडाउन की शर्तों के अनुसार, मैच में दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।”

बता दें कि होबार्ट हरिकेंस की टीम शनिवार को इस सप्ताहांत के पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स का सामना करेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *