कोलकाता, 09 जून (हि.स.)।उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में भाजपा के पांच कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। केन्द्र ने राज्य के गृह विभाग से इस प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी घटना की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौंपने की तैयारी की है। उधर, राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को दावा किया कि शनिवार रात हुई गोलीबारी में उसके तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। टीएमसी के जिला अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि हाटगाछी में बूथस्तरीय बैठक के दौरान भाजपा समर्थित तत्वों ने हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमलावर 26 वर्षीय मुल्ला को खींचकर ले गए और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। दो अन्य कार्यकर्ताओं को नदी में डुबो दिया गया। हालांकि, पार्टी ने इनके नाम का खुलासा नहीं किया है। साथ ही छह महिलाओं समेत पार्टी के 18 कार्यकर्ताओं के घायल होने का भी दावा किया गया है।
ऐसे में अगर टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं के मारे जाने की बात सच साबित हुई तो इस हिंसा में मरने वालों की संख्या आठ हो जाएगी। फिलहाल, राज्य प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ धारा 144 लगा दी गई है।
प्रदेश भाजपा का दावा है कि टीएमसी समर्थित लोगों ने पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि 18 अन्य लापता हो गए हैं। संभावित संघर्ष के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।