ईस्ट सियांग जिले में भारी भू-स्खलन से रास्ता बंद

0

इटानगर, 03 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले में बुधवार सुबह भारी भू-स्खलन के चलते पासीघाट-पांगिन-एलांग मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके चलते इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए इस रास्ते से यात्रा करने वालों को अगले आदेश तक वाहनों की आवाजाही के बंद रहने की चेतावनी दी है। सूचना मिलते ही मौके पर राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया है। सड़क से मलबा हटाने का कार्य जारी है। खबर लिखे जाने तक भू-स्खलन में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पहाड़ों में लगातार भू-स्खलन हो रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *