वाशिंगटन राज्य में शव की मानवीय खाद बनाए जाने को हरी झंडी

0

अमेरिका में वाशिंगटन राज्य ने मनुष्य के परंपरागत अंतिम संस्कार के तौर तरीक़ों से हट कर एक नई विधि के रूप में  ‘मानवीय खाद’ को हरी झंडी दे दी है। इस ‘इको फ़्रेंडली विधि’ से शव की मिट्टी को  घर के आँगन और पिछवाड़े में बाग़वानी में इस्तेमाल किया जा सकेगा।



लॉस एंजेल्स 22 मई (हिस):  अमेरिका में वाशिंगटन राज्य ने मनुष्य के परंपरागत अंतिम संस्कार के तौर तरीक़ों से हट कर एक नई विधि के रूप में  ‘मानवीय खाद’ को हरी झंडी दे दी है। इस ‘इको फ़्रेंडली विधि’ से शव की मिट्टी को  घर के आँगन और पिछवाड़े में बाग़वानी में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 इस विधि में शव को स्टील के एक बक्से में लकड़ी के छोटे छोटे टुकड़ों, स्ट्रा और रिजका (अलफलफा) में रखा जाएगा। इससे शव के सूक्ष्म जीव (माइक्रोब) एक माह में मानवीय खाद के रूप में परिवर्तित हो जाएंगे । इसके लिए ”रिकंपोज ” नामक एक कंपनी को अनुबंधित किया गया है, जो ख़र्चे के रूप में बतौर कुल 5500 डालर अर्थात क़रीब साढ़े तीन लाख रूपए लेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस विधि से शव को विद्युत शव दाह में    अंतिम संस्कार करने अथवा ज़मीन में गाड़ने की तुलना में एक टन ग्रीन हाउस गैसेस बनने से रोका जा सकेगा। यह विधि अमेरिका के विभिन्न स्थानों पर प्रचलित है।
 हाल ही में हालीवुड सिने अभिनेता ल्यूक पेरी के शव को मशरूम के बने बाक्स में दफ़नाया गया था। इस मशरूम बक्से के निर्माता जाए रहीम ली ने कहा था कि इस बक्से से विषाक्त प्रदूषक कम निकलते हैं जो पर्यावरण अनुकूल हैं।
 राज्य के डेमोक्रेट गवर्नर जय लिंसली ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए है। इसे अगले वर्ष एक मई से लागू किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर गवर्नर की अनुमति के तुरंत बाद कैथोलिक चर्च ने आपत्ति की है और कहा है कि इससे मृत आत्मा के प्रति उचित सम्मान नहीं दर्शाया गया है। वाशिंगटन राज्य में विधायिका में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन, दोनों पक्षों ने इस प्रस्ताव को संयुक्त सहमति से पारित किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *