वॉल स्ट्रीट में स्टाक मार्केट में हताशा का माहौल

0

लॉस एंजेल्स ,21 मार्च (हि.स.)।अमेरिकी वाल स्ट्रीट में शुक्रवार को स्टाक मार्केट में हताशा का माहौल रहा। सप्ताह के अंतिम दिन स्टाक मार्केट में लगातार गिरावट से तीनों इंडेक्स में भारी गिरावट हुई, जो सन 2008 के पश्चात सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट कहा जा रहा है।
डाव जोंस में 4.6 प्रतिशत की गिरावट से 913 अंक टूट गए जो इस सप्ताह में 17.3 प्रतिशत की गिरावट है। एस एंड पी 500 में 4.3 प्रतिशत की गिरावट हुई, जो सप्ताह में 15  प्रतिशत मानी जा रही है। इसी तरह नेस्डक में भी 3.8 प्रतिशत अर्थात सप्ताह में 12.6 प्रतिशत की गिरावट हुई। इस का अर्थ यह माना जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्तारूढ़ होने के समय तेजड़ियों ने जो कमाई की थी, उसे कोरोनावायरस ने निगल लिया है।  लगातार गिरावट से देश में सन 2008  के मंदी के हालत बनते जा रहे हैं।  हेज फ़ंड ब्रिजवाटर की ओर से कहा गया है कि कोरोनावायरस से अभी तक चार लाख डालर की क्षति हो चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *