चार जोड़ी अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग

0

बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार, ओखा-देहरादून एवं अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश के बीच होगा परिचालन



मुंबई, 09 जनवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन हेतु बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार, ओखा-देहरादून एवं अहमदाबाद- योग नगरी ऋषिकेश के बीच 4 जोड़ी अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
1). ट्रेन सं. 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद लोकशक्ति एक्‍सप्रेस सुपरफास्‍ट विशेष : ट्रेन सं. 09029 बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन रविवार, 10 जनवरी, 2021 से बांद्रा टर्मिनस से 19.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे अहमबाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09030 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन बुधवार, 13 जनवरी, 2021 से अहमबाबाद से 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और मणिनगर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 09029 का विरार, बोईसर, दहानू रोड, उमरगाम रोड और बिलोरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन सं. 09030 का महेमदावाद खेड़ा रोड, नडियाड एवं कोसंबा स्‍टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।
2). ट्रेन सं. 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्‍सप्रेस विशेष : ट्रेन सं. 09019 बांद्रा टर्मिनस- अहमदाबाद विशेष ट्रेन सोमवार, 11 जनवरी, 2021 से बांद्रा टर्मिनस से 00.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन मंगलवार, 12 जनवरी, 2021 से हरिद्वार से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, बिलिमोरा, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, मियागाम कर्जन, वडोदरा, समलाया जंक्शन, डेरोल, गोधरा, संत रोड, पिपलोद जंक्शन, लिमखेडा, दाहोद, बोरदी, अनस, मेघनगर, थांदला रोड, पंच पिपलिया, बामनिया, भैरोगढ़, रतलाम, बांगरोद, रनखेड़ा, खाचरौद, नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, डाकनिया तलाव, कोटा, लखेरी, इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, मलारना, नारायणपुर टाटवारा, गंगापुर सिटी, श्री महाबीरजी, हिंडौन सिटी, फतेह सिंहपुरा, बयाना जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, कोसी कलां, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टापरी जंक्शन, रुड़की और ज्वालापुर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 09019 का वसई रोड, दहानू रोड, मंगल महुदी, बिल्डी और मोरवानी स्‍टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।
3). ट्रेन सं. 09031/09032 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा स्‍पेशल : ट्रेन सं. 09031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश विशेष ट्रेन सोमवार, 11 जनवरी, 2021 से अहमदाबाद से 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09032 योगनगरी ऋषिकेश- अहमदबाद विशेष ट्रेन मंगलवार, 12 जनवरी, 2021 से योगनगरी ऋषिकेश से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में साबरमती बीजी, गांधीनगर कैपिटल, कलोल, महेसाणा, ऊंझा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फलना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, नया गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ सिटी, मेरठ कैंट, सक्थि टांडा, कटौली, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टापरी, रुड़की और हरिद्वार स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।
4). ट्रेन सं. 09565/09566 ओखा-देहरादून साप्‍ताहिक उत्‍तरांचल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस* ट्रेन सं. 09565 ओखा-देहरादून विशेष ट्रेन 15 जनवरी, 2021 से प्रत्‍येक शुक्रवार को ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.45 बजे देहरादून पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09566 देहरादून-ओखा विशेष ट्रेन 17 जनवरी, 2021 से प्रत्‍येक रविवार को देहरादून से 05.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, महेसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, अबू रोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टापरी, रुड़की और हरिद्वार स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्‍बे होंगे।
ट्रेन संख्‍या 09029 एवं 09019 की बुकिंग 9 जनवरी, 2021 से शुरू हो चुकी है। जबकि ट्रेन संख्‍या 09030 एवं 09031 की बुकिंग 10 जनवरी और ट्रेन संख्‍या 09565 की बुकिंग 11 जनवरी, 2021 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *