फटा ज्वालामुखी आइसलैंड की राजधानी के पास

0

रेक्जाविक, 20 मार्च (हि.स.)। आइसलैंड की राजधानी के पास दक्षिण पश्चिमी आइसलैंड में शुक्रवार को ज्वालामुखी फटने के कारण हवाई यातायात ठप हो गया। ज्वामामुखी रेक्जाविक के नजदीक फ्रैग्राडाल्सफॉल के पास फटा।आइसलैंड के मौसम विज्ञान कर्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

यह ज्वालामुखी हाल के हफ्तों में आए कई भूकंपों के बाद फटा है।  दरअसल आइसलैंड यूरोप का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्र है।

मौसम विज्ञान कर्यालय की ओर से यह भी बताया गया है कि ज्वालामुखी फटने से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि ज्वालामुखी से धुएं का ऊंचा गुब्बार निकल रहा है और चट्टानों के गिरने और भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है।

उल्लेखनीय है कि आइसलैंड में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यह इलाका यूरेशियाई और उत्तरी अमेरिकी टेक्टॉनिक प्लेट्स के बीच आता है जिसने इसे हॉटस्पॉट बना दिया है। य़ह दोनों प्लेटें लगातार विपरीत दिशा में जाती हैं। इसके पहले भी साल 2010 में एक भयानक ज्वालामुखी के फटने से पूरे यूरोप में लगभग 9 लाख उड़ानों को रद्द कर दिया गया था और इससे बहुत अधिक नुकसान भी हुआ था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *