बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद

0

हिंसा की विभिन्न घटनाओं में दो दर्जन लोग घायल, अब तक 10 लोगों की मौत,कट्टरपंथियों ने ट्रेन को बनाया निशाना



ढाका, 29 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद वहां हिंसा भड़क उठी। कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों पर हमले किए और पूर्वी बांग्लादेश में एक ट्रेन पर हमला कर दिया। हिंसा की विभिन्न घटनाओं में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। पीएम मोदी ने बांग्लादेश की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भाग लिया था। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पहले से ही उनकी यात्रा का विरोध कर रहे हैं।

विरोध-प्रदर्शनों पर पुलिस की गई कार्रवाई में अब तक 10 कट्टरपंथियों की मौत हो चुकी है। पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में रविवार को हिफाजत-ए-इस्लाम नामक संगठन से जुड़े कट्टरपंथियों ने पूर्वी जिले ब्राह्माणबरिया में एक ट्रेन पर हमला कर दिया। इसमें दस लोग घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने ना केवल ट्रेन पर हमला किया बल्कि उसके इंजन रूम सहित सभी कोच को क्षतिग्रस्त कर दिया।

ब्राह्माणबरिया में ही रहने वाले पत्रकार जावेद रहीम ने कहा कि विभिन्न सरकारी ऑफिसों को आग के हवाले करने के साथ ही उपद्रवियों ने प्रेस क्लब तक को नहीं बख्शा है। कई हिंदू मंदिरों पर भी हमले किए गए हैं। कट्टरपंथियों ने देश के पश्चिमी जिले राजशाही में भी दो बसों को आग के हवाले कर दिया।

ढाका के नजदीक नारायणगंज में प्रदर्शनकारियों ने लकड़ी और रेत के जरिये रास्ता रोकने की कोशिश की तो जवाब में पुलिस ने रबर की गोली और आंसू गैस के गोले दागे जिसमें एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता अजीजुल हक ने चटगांव में आयोजित एक रैली में कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलाई है। हम अपने भाइयों का खून व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *