एकबार फिर हिंसा की आशंका अमेरिका के कैपिटल हिल में

0

भारी सुरक्षा बल तैनात, सांसदों को चेतावनी



वॉशिंगटन, 04 मार्च (हि.स.)।  अमेरिका के कैपिटल हिल में चार मार्च को एकबार फिर हिंसा की आशंका से अमेरिका में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। याद रहे कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और परिणाम के बीच 6 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक कैपिटल हिल में घुस आए थे और सांसदों को किसी तरह से अपनी जान बचानी पड़ी थी।

अमेरिका में एकबार फिर कैपिटल पर हमले को लेकर अधिकारियों ने वहां के सांसदों को चेताया है। स्थानीय समयानुसार बुधवार को अधिकारियों की ओर से सांसदों को सतर्क करते हुए संदेश दिया गया कि 4 मार्च को कैपिटल हिल में खतरे की आशंका है। इसके साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। सूत्रों का हवाला देते हुए सीएनएन में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई। इसके अनुसार, एफबीआई द्वारा यह जानकारी दी गई है।

बुधवार को सदन में पेश पुलिस सेफ्टी बिल पर गुरुवार को होने वाले वोटिंग को भी टाल दिया गया है।इसके साथ ही कैपिटल हिल के चारों तरफ भारी सुरक्षा बलों को तैनात कर किसी भी हालात से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *