वोडाफोन की स्थिति भारत में नाजुक, अधर में कंपनी का भविष्‍य : सीईओ


केंद्र सरकार ने वोडाफोन-आइडिया पर लाइसेंस फी और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज के तौर पर करीब 40 हजार करोड़ रुपये चुकाने को कहा था।



नई दिल्‍ली, 12 नवम्बर (हि.स.)। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने कहा है कि भारत में उसका भविष्‍य तब तक अधर में रहेगा जब तक सरकार ऑपरेटरों पर ज्‍यादा टैक्‍स और चार्ज लगाती रहेगी। दरअसल उसका इशारा सरकार की ओर से लगाई गई लाइसेंस फी और स्‍पेक्‍ट्रम यूजेज चार्ज की ओर था।
वोडाफोन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक रीड ने मंगलवार को कहा कि असहयोगी रेग्यूलेशन और बहुत ज्‍यादा टैक्‍स की वजह से वित्तीय तौर पर हम पर भारी बोझ है। इन सबसे ऊपर सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे अनुकूल फैसला नहीं आया।
उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वोडाफोन-आइडिया पर लाइसेंस फी और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज के तौर पर करीब 40 हजार करोड़ रुपये चुकाने को कहा था। सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है।