विश्व हिंदी परिषद ने गया के डा. अमरनाथ पाठक को किया सम्मानित

0

परिषद से जुड़े अंतरर्राष्ट्रीय विद्वान करायेंगे डीलिट,  विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे  ‘गांधी चेयर’



गया, 15 सितंबर (हि.स.) ।  नई दिल्ली में महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विश्व हिन्दी परिषद द्वारा शनिवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिन्दी दिवस के दिन मगध विश्वविद्यालय के अधिकारी व पत्रकार डाॅ अमरनाथ पाठक को केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने प्रतीक चिन्ह व तुलसी का पौधा देकर हिन्दी सेनानी सम्मान प्रदान किया।

 डाॅ पाठक को विश्व हिन्दी परिषद हिन्दी के अंतरराष्ट्रीय विद्वान से डी लिट (पोस्ट डाॅक्टोरल रिवार्ड ) कराने में सहयोग करेगी। इस मौके पर डाॅ पाठक ने अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया जिसे काफी सराहना मिली ।
‘देश की आजादी: गांधी, हिन्दी और खादी ‘ शीर्षक वाले शोध पत्र के वाचन में डाॅ पाठक ने यह प्रस्ताव रखा कि “यू जी सी” ने 2018 में निर्देश निर्गत किया था कि देश के सभी विश्वविद्यालयों को ‘गांधी चेयर’ की स्थापना करनी चाहिए। किन्तु एक भी विश्वविद्यालय ने आजतक अपने यहां  ‘गांधी ‘ चेयर की स्थापना नहीं की। यह कितनी बड़ी विडम्बना है कि हम उनकी 150वीं जयंती तो मना रहे हैं किन्तु यूजीसी के आदेश के बावजूद गांधी चेयर की स्थापना नहीं हो पा रही है ।
केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया तथा अपने उदबोधन में उन्होंने घोषणा की कि  गांधी चेयर की स्थापना विश्वविद्यालयों शीघ्र किए जायें इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
मालूम हो कि विश्व हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिन्दुस्तान समेत माॅरीशस, श्रीलंका, इंडोनेशिया, कनाडा, अमेरिका, आदि देशों से लगभग छह सौ हिन्दी के विद्वानों ने शिरकत की।
 डा. पाठक को इसके पूर्व विश्व हिन्दी ज्योति तथा उत्तर प्रदेश मंडल आफ अमेरिका (उपमा) द्वारा ‘पुष्प सम्मान ‘ प्रदान करने की घोषणा की गई है। जो नवम्बर में क्रमशः कैलिफोर्नियां व सिंगापुर में प्रदान किया  जायेगा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *