नई दिल्ली, 19 सितम्बर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 72 रनों की पारी खेल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 97 टी-20 मैचों में 2,434 रन बनाए हैं, जबकि कोहली के 71 टी-20 मैचों में 2441 रन हो गए हैं।
इसके अलावा कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार 72 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उनके टी-20 कैरियर में 11वीं बार उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं, जिन्हें 12 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी कोहली के सम्मान में ट्वीट किया। आईसीसी ने ट्वीट किया, “टेस्ट: 53.14 एकदिवसीय: 60.31 टी 20: 50.85, विराट कोहली का एक बार फिर क्रिकेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में 50 से अधिक का औसत।”