टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने कोहली

0

हैमिल्टन, 29 जनवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम  ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड की जमीन पर कोई श्रृंखला जीती है। यह मैच व्यक्तिगत रूप से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए भी खास रहा। कोहली ने इस मैच में 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ कोहली खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

कोहली ने इस मामले में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। कोहली के टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1126 रन हो गए हैं,जबकि धोनी के 1112 रन हैं।

कोहली इस समय टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि धोनी अब चौथे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1243 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *