शाहिद अफरीदी ने कोहली को बताया महान खिलाड़ी

0

30 वर्षीय कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट से आसान जीत दिलाई।



नई दिल्ली, 19 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘महान खिलाड़ी’ बताया। 30 वर्षीय कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट से आसान जीत दिलाई। अपनी पारी के दौरान कोहली ने चार चौके और तीन छक्के लगाए।

अफरीदी ने ट्वीट किया, “बधाई कोहली आप वास्तव में एक महान खिलाड़ी हैं, हम आपके सफलता की कामना करते हैं। आप ऐसे ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहें।”

उल्लेखनीय है कि कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतकीय पारी (नाबाद 72) की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *