कोलकाता, 21 नवम्बर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 22 नवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इसे डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड हासिल करने का मौका होगा। मैच में कोहली अगर 32 रन बनाते हैं तो वे बतौर कप्तान भारत के लिए 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट कप्तान के तौर पर कोहली 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी होंगे।
विराट कोहली से पहले ये कारनामा ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, रिकी पॉन्टिंग, क्लाइव लॉयड और स्टीव फ्लेमिंग कर चुके हैं। कोहली ने कप्तान के तौर पर अब तक अपने करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वे 4968 रन बना चुके हैं और उनका औसत 62.89 का रहा है। अब अपने पांच हजार रन पूरे करने से वे सिर्फ 32 रन दूर हैं। ओवरऑल विराट ने अपने करियर में अबतक 83 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7066 रन निकल चुके हैं।
विराट से पहले एमएस धोनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान थे। धोनी ने 60 मैच में 3454 रन बनाए। विराट ने उनका यह रिकॉर्ड जनवरी 2018 में तोड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम पर है। उन्होंने 109 मैचों में कप्तानी करते हुए 8659 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 47.83 रहा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान के सामने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में भी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था। उस मैच में भारतीय टीम ने सिर्फ एक पारी ही खेली थी लेकिन उसमें विराट बिना खाता खोले आउट हो गए थे। यह मैच भारत ने पारी और 130 रन के अंतर से जीत लिया था।