दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बने विराट, कोहली से 5 गुना ज्यादा कमाते हैं मेसी, जानिए क्‍या है इनकम का जरिया

0

मेसी और कोहली की कुल इनकम :-मेसी की कमाई 889 करोड़ रुपये कोहली की कमाई 175 करोड़ रुपये 



नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। फोर्ब्‍स की ताजा लिस्‍ट के मुताबिक विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 175 करोड़ रुपये की कमाई की है।महेंद्र सिंह धोनी फोर्ब्स की टॉप 100 की लिस्‍ट से बाहर हो चुके हैं। फिलहाल जहां तक क्रिकेट की बात है तो कमाई के मामले में विराट कोहली के आस पास भी कोई क्रिकेटर नहीं है. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इसी लिस्ट में शामिल अर्जेंटीना के फुटबालर लियोनेल मेस्सी की कमाई विराट कोहली से पांच गुना से भी ज्यादा है। वह फोर्ब्‍स की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं।
मेसी और कोहली की कुल इनकम :-
मेसी की कमाई 889 करोड़ रुपये
फोर्ब्स के लिस्‍ट के अनुसार लियोनेल मेसी की एक साल की कुल कमाई 889 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल की बात करें तो मेसी ने विज्ञापनों से करीब 644 करोड़ रुपये की कमाई की है। सैलरी या विनिंग प्राइज से उनकी सालाना इनकम 245 करोड़ रुपये रही है।
कोहली की कमाई 175 करोड़ रुपये 
फोर्ब्स के लिस्‍ट के अनुसार विराट कोहली की एक साल की कुल कमाई 175 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल की बात करें तो विराट कोहली ने विज्ञापनों से करीब 147 करोड़ रुपये की कमाई की है।  सैलरी या विनिंग प्राइज से उनकी सालाना इनकम 28 करोड़ रुपये रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *