केरल हाई कोर्ट ने विराट कोहली को दिया नोटिस ऑनलाइन रमी गेम मामले में
कोच्चि, 27 जनवरी (हि.स.)। मोबाइल पर ऑनलाइन रमी गेम पर प्रतिबंध लगाने के मामले में केरल हाई कोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्नाह भाटिया और मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज को नोटिस भेजा है। काेर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार से भी अपना रुख स्प्ष्ट करने को कहा है।
दरअसल, ऑनलाइन रमी गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली एक याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने तीन मशहूर हस्तियों के ऑनलाइन रमी गेम को प्रोत्साहित करने पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने इस प्ले गेम्स और मोबाइल प्रीमियर लीग को भी नोटिस भेजा है, जो कथित तौर पर रमी गेम चलाते हैं। क्रिकेटर विराट कोहली इस मोबाइल प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। अभिनेत्री तमन्नाह ने विज्ञापन में काम किया है और मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज ने भी इस रमी सर्कल का समर्थन किया है। हाई कोर्ट ने इस ऑनलाइन सट्टेबाजी को एक गंभीर सामाजिक बुराई बताया। कोर्ट ने राज्य सरकार से भी इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।
कोच्चि की पायल वडक्कन ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा है कि ऑनलाइन रम्मी गेम कानून के खिलाफ है। इस तरह के खेल चलाने वाले कुछ मंच मशहूर हस्तियों का इस्तेमाल कर युवाओं को आकर्षित करने और उन्हें आर्थिक रूप से फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कोर्ट से इस ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।