भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ लोगों से घर रहने का आग्रह किया

0

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध युगलों में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों से अपने घर रहने का आग्रह किया है। दोनों ने यह संदेश कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू रखने के बाद किया है।
विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो  पोस्ट की है, जिसमें अनुष्का ने लिखा, ‘घर रहें। सुरक्षित रहें। स्वस्थ रहें। वहीं विराट ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस समय आवश्यकता है कि सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। घर रहें। सुरक्षित रहें। स्वस्थ रहें।’
इस वीडियो में विराट ने कहा, ‘हमें मालूम है कि हम एक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।’ इसके बाद अनुष्का ने कहा, ‘कोरोना वायरस को रोकने का इकलौता रास्ता हम सब को मिलकर निकलना होगा।’ विराट ने आगे कहा, ‘हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए घर पर हैं।’ जिसके बाद अनुष्का ने कहा, ‘और आप सभी को भी ऐसा ही करना चाहिए़, ताकि कोरोना को आगे बढ़ने से रोका जा सके।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।
बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में 8000 ज्यादा लोग मौत का शिकार बन गए हैं। भारत में 195 लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *