कोहली ने खराब बल्लेबाजी को बताया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार का कारण

0

कोहली ने उम्‍मीद जताई क‍ि इस प्रदर्शन को भुलाते हुए भारतीय टीम अगले मैच में अच्‍छा प्रदर्शन करेगी।



 वेलिंग्टन, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से मिली करारी हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया है। मैच के बाद कोहली ने कहा कि बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन ही हमारी हार का कारण रहा।
कोहली ने कहा कि पहले द‍िन हमारी बल्‍लेबाजी बेहद खराब रही और इस कारण हम मुकाबले में पीछे रहे। उन्‍होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन का एक तरह से बचाव करते हुए इस बात को माना क‍ि न्‍यूजीलैंड के न‍िचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने जो 120 रन जोड़े, वे हमारे ल‍िए घातक साब‍ित हुए।
 न्‍यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान एक समय भारत ने न्‍यूजीलैंड के छह व‍िकेट 216 रन पर ग‍िरा द‍िए थे लेक‍िन पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों के अच्‍छे प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम पहली पारी में 348 रन तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
 उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही भारत को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
 टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर सोमवार को मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा केन विलियम्सन ने 89 रन बनाये। वहीं टिम साउदी ने मैच में पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *