नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के 22वें मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट एकदिनी क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट को 11 हजार रन बनाने के लिए 57 रन की जरूरत थी। विराट को नाम इससे पहले 10943 रन थे और उन्होंने 57वां रन पूरा करते ही एकदिनी क्रिकेट में 11 हजार का आंकड़ा छू लिया। विराट अभी इस मैच में 71 रन बनाकर नाबाद है।
सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में विराट ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने 11 हजार रन 276 पारियों में पूरे किए थे, जबकि विराट ने 222वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है।
भारत की ओर से अब तक 11 हजार या इससे अधिक रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बनाए हैं।