एकदिनी क्रिकेट में योजनाओं को पूरा करने के लिए अधिक समय : कोहली

0

हैमिल्टन, 04 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में 5-0 से हराने के बाद भारतीय टीम बुधवार से शुरु हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि एकदिनी क्रिकेट में  योजनाओं को पूरा करने के लिए अधिक समय है।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर एकदिनी श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज की थी। कोहली ने कहा, ”पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो हम पहले तीन मैचों में हावी थे। चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा और पांचवें में हमने फिर से वापसी की। हमने महसूस किया कि वास्तव में एकदिनी में हमारे पास योजनाओं को पूरा करने के लिए अधिक समय है। टी20 प्रारूप न्यूजीलैंड के लिए उपयुक्त था क्योंकि वे विस्फोटक क्रिकेट खेल सकते थे। एकदिनी क्रिकेट में हमने कुछ बहुत ही कठिन श्रृंखलाएं खेली हैं।”

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कोहली ने कहा कि टी20 में बुरी तरह से हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम वापसी को बेकरार होगी। उन्होंने कहा, ”यह कुछ ऐसा है जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। हम अपनी योजनाओं पर विश्वास करने के साथ उन दबाव के क्षणों को अपने पक्ष में बदलने की कोशिश करते हैं। न्यूजीलैंड की टीम भी कभी हार नहीं मानती और वापसी के तरीके खोजती रहती है।”

भारतीय टीम के फील्डिंग का स्तर पिछले कुछ समय में गिरा है, लेकिन टीम ने बीच-बीच में गजब का प्रदर्शन किया है। कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन ने इस पर ध्यान दिया है तथा बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में सुधार की कोशिश की जा रही।

उन्होंने कहा, ”अगर आप टीम की औसत उम्र को देखेंगे तो यह लगभग 27 साल है। ऐसे में हम जैसी फील्डिंग कर रहे हैं उससे काफी बेहतर करना चाहिए। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर क्षेत्ररक्षण में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। टी20 क्रिकेट में ऐसा हो सकता है क्योंकि खेल काफी तेजी से आगे बढ़ता है।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *