वीआईपी ने किया अपने सभी 11 प्रत्याशियों के नामों का एलान

0

कहा, पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने लगाया मेरे जख्मों पर मरहमप्रत्याशियों के चयन में सामाजिक समीकरण का रखा गया ख्याल   



पटना, 15 अक्टूबर (हि.स.) । विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने 11 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए । मुकेश सहनी ने गुरुवार को यहां  संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन ने मेरी पीठ में खंजर घोंपा है। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि एनडीए ने मुझे विधानसभा की 11 और एक एमएलसी की एक सीट दी है। इसके लिए मैं एनडीए के तमाम नेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी में कई साथी मुंगेर, नवादा, नालंदा, शेखपुरा आदि जगहों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब वह नहीं लड़ पाएंगे। इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है। मैंने एमएलसी का पद अपने लिए रखा था लेकिन अब मैं सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने यह निर्णय किया है कि एमएलसी का पद अतिपिछड़ा समाज में नोनिया जाति को दिया जाएगा। सहनी ने कहा कि हमने 5 सीटें अतिपिछड़ा, 4 सामान्य, 2 पिछड़ा एवं एक दलित समाज को दिया है। एक भी सीट परिवार के व्यक्ति को नहीं दी गयी  है। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।

सहनी ने जो उम्मीदवार घोषित किए उनमें ब्रह्मपुर से जयराज चौधरी, मधुबनी से सुमन महासेठ, अलीनगर से मिश्रीलाल यादव, साहिबगंज से राजीव कुमार सिंह, बनियापुर से वीरेंद्र कुमार ओझा, गौडाबौराम से स्वर्णा सिंह, सुगौली से रामचंद्र सहनी, सिमरी बख्तियारपुर से खुद मुकेश सहनी, बलरामपुर से अरुण कुमार झा, बोचहां से मुसाफिर पासवान और केवटी से हरीश सहनी शामिल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *