माली : गोलीबारी में 9 सैनिकों सहित 30 लोगों की मौत

0

माली 15 फ़रवरी : एक  सिरफिरे बंदूक़धारी ने माली के एक गाँव ‘ओगोस्सगो’ में  गोलीबारी में तीस लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस गोलीबारी में नौ सैनिक मारे गए।  माली के उत्तर में  सन 2012 में इस्लामिक विद्रोह के बाद वहां हिंसा और आगज़नी से तनाव बना हुआ है।
पिछले साल विभिन्न नस्लीय समुदायों के बीच हिंसात्मक लड़ाई में 160 लोग मारे गए थे। माली में अनेक नस्लीय जातियां हैं, जो आपस में ख़ून ख़राबे में उलझी रहती हैं। अभी तक किसी गिरोह ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
शुक्रवार को एक नस्लीय समुदाय ‘डोगों’ ने एक अन्य नस्लीय समुदाय फूलनी को सहेल क्षेत्र में जेहादी समूह से जोड़ दिया था। इस पर हिंसा भड़क उठी। गांव के मुखिया उसमाने बैरी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि सरकारी सुरक्षा बल के गांव से हटने पर बंदूकधारी ने घंटों उत्पात मचाया और हिंसात्मक घटनाओं को बढ़ने दिया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *