फरीदाबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदिहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित हत्याकांड के सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिस प्रकार से पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर तेजी दिखाते हुए पांच सीआईए टीमों का गठन किया था, उससे प्रतीत होने लगा था कि मामले में मुख्य आरोपित जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लेकिन पुलिस अभी तक केवल गैंगस्टर की पत्नी और नौकर को ही गिरफ्तार कर पाई है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को केवल यही पता लगा है कि कौशल के कहने पर उसकी पत्नी रोशनी ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए नौकर चांद के माध्यम से शूटरों को हथियार मुहैया करवाए थे। इन दोनों को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।
मृतक विकास चौधरी के पिता रामचंद्र चौधरी ने गुरुवार को बातचीत के दौरान पुलिस की कार्यवाही पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि जिस एक करोड़ के लेन-देन की पुलिस बात कर रही है, वह उनके समझ से परे है। अगर रंगदारी मांगने की कोई बात होती तो उनका बेटा परिवार में जरूर इस बात की चर्चा करता लेकिन उसने कभी इसकी बात नहीं की। रामचंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस केवल हवा में तीर चला रही है और हत्याकांड के असल आरोपितों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा जिस प्रकार इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी गठित की गई थी, उससे हत्यारोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे परंतु एक सप्ताह बीतने के बावजूद पुलिस इस मामले आगे नहीं बढ़ पाई है।
उधर विकास चौधरी हत्याकांड को लेकर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमें शहर के एक शराब व्यवसायी से कई बार पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब व्यवसायी ने ही गैंगस्टर कौशल को रंगदारी के लिए 10 लोगों की सूची मुहैया कराई थी, जिसमें विकास चौधरी का नाम सबसे ऊपर था। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। केवल पूछताछ की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है।
इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की क्राअम ब्रांच की टीमें काम कर रही है, जल्द हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद सहित आसपास के जिलों एवं प्रदेशों में दबिश दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 27 जून को सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की जिम जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।