राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का प्रभार संभाला विजय सांपला ने
नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स)। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। विजय सांपला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और वर्ष 2014-19 तक केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके हैं।
कार्यभार संभालने के बाद विजय सांपला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह अनुसूचित जाति समुदाय के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार प्रयास करेंगे। सांपला ने कहा कि आयोग न केवल एससी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा, बल्कि समुदाय के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय को रोकने के लिए भी सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग अनुसूचित जातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास की योजना प्रक्रिया में भाग लेने और सलाह देने और उनके खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए संलग्न होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, एनसीएससी के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा सांसद हंस राज हंस और आयोग के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।