हो ची मिन सिटी (वियतनाम), 15 सितम्बर (हि.स.)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में सौरभ ने चीन के सन फीक्सियांग को शिकस्त दी।
सौरभ ने एक घंटे और 12 मिनट तक चले मुकाबले में फीक्सियांग को 21-12,17-21,21-14 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सौरभ और फीक्सियांग के बीच यह तीसरा मुकाबला था और तीनों ही बार सौरभ ने जीत दर्ज की है।
सौरभ ने इससे पहले शनिवार को खेले गए पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के मिनोरू कोगा को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को 43 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 21-13, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
बता दें कि वर्मा प्रतियोगता में एकल वर्ग में भारत के एकलौते खिलाड़ी थे। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के यू इगार्शी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 25-23, 24-22 से मात दी थी।