रायबरेली, 31 जुलाई (हि.स.)। उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़ित के साथ हुए हादसे में मृत पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को पीड़ित के चाचा को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्नाव के गंगाघाट ले जाया गया।
उन्हें पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ जेल से सुबह करीब छह बजे बाहर लाया गया और सीधे लखनऊ प्रयागराज मार्ग से गंगाघाट के लिए ले जाया गया। मीडिया से बचने के लिए इसको काफी गुप्त रखा गया। पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए रायबरेली जेल में निरुद्ध पीड़ित के चाचा को शॉर्ट टर्म की बेल मिली हुई है। रात 12 बजे तक उन्हें वापस जेल में दाखिल होना होगा। इस दौरान भारी पुलिस बल जेल के बाहर मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़ित का परिवार अटौरा के पास एक हादसे का शिकार हो गया था। इसमें पीड़ित की चाची और मौसी की मौत हो गई थी, जबकि पीड़ित और उसके वकील की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सभी लोग कार से जिला जेल में बंद परिजन से मिलने आ रहे थे।