नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर रविवार को रवाना हुए। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और सैन्य-से-सैन्य रक्षा साझेदारी के लिए भविष्य के रास्ते तलाशना है। जनरल मोहंती अमेरिका के शहर हवाई में होने वाले बहुपक्षीय रक्षा प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही अन्य देशों के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।
भारत-एशिया-प्रशांत क्षेत्र में राष्ट्रों के रक्षा प्रमुखों का यह वार्षिक सम्मेलन है। यह सम्मेलन क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने और भारत-एशिया-प्रशांत में बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सैन्य नेताओं को एक साथ लायेगा। हवाई-इंडो-एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में 26 देशों के चीफ ऑफ डिफेंस (सीएचओडी) यूएस पैसिफिक कमांड और कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में एक साथ इकट्ठा होंगे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती बहुपक्षीय रक्षा प्रमुखों के इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा बदलने, स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बहुपक्षवाद की भूमिका, प्रौद्योगिकी-सक्षम खतरों की चुनौतियां और अवसर जैसे तीन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। सम्मेलन के बाद भारत के उप थल सेनाध्यक्ष अमेरिका के रक्षा विभाग के वरिष्ठ सैन्य नेताओं और नागरिक अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए वाशिंगटन डीसी जाएंगे। इसके अलावा प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव ऑफिस (पीईओ) सोल्जर का दौरा करने, लड़ाकू दस्तों, सैनिक युद्धाभ्यास और अन्य नवाचारों को भी देखने की उम्मीद है।