नई दिल्ली, 17 नवम्बर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को आज साफ किया है कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए किसी प्रकार का धन संग्रह नहीं किया जा रहा है।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने रविवार को स्पष्ट किया कि विश्व हिंदू परिषद या श्रीराम जन्मभूमि न्यास द्वारा 1989 के बाद से आज तक श्रीराम जन्मभूमि के लिए सार्वजनिक रूप से ना तो कोई धन संग्रह किया है और न ही इसके लिए अभी तक कोई आह्वान किया है।
परांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि विश्व हिंदू परिषद व श्रीराम जन्मभूमि न्याय (दोनों) आज भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए कोई धन संग्रह नहीं कर रहे हैं।