गाजियाबाद, 06 नवम्बर (हि.स.)। खोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 16 मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की हैं। ये सभी मोटर साइकिल लूटने के बाद उनकी नंबर प्लेट बदल देते थे और फर्जी कागजात तैयार करा कर उनको बेच देते थे।
एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर खोड़ा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।जिनके नाम शाहनवाज उर्फ़ संजू, आरिफ, रेहान, सलमान व सुशील कुमार हैं। ये सभी गाजीपुर की मुल्ला कॉलोनी के रहने वाले हैं। ये लोग दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, हरियाणा, राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की पहले रेकी करते थे और बाद में मौका पाकर वाहन लूट लेते थे। वाहन को लूटने के बाद सबसे पहले उनकी नंबर प्लेट बदलते थे और उसके बाद उनके फर्जी कागजात तैयार कराकर उनको बेच देते थे।
पकड़े गए इन बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वाहनों को बेचने से मिलने वाले पैसों से मौज-मस्ती करते थे। फिलहाल ये अपनी प्रेमिकाओं के साथ गोवा जाने की तैयारी कर रहे थे । सभी आरोपितों पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले चल रहे हैं ।