अगस्त में वाहनों की बिक्री में हुआ इजाफा, मारुति की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.)। अगस्त, 2021 में कार कंपनियों की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की अगस्त महीने में कुल बिक्री जहां 5 फीसदी बढ़कर 1,30,699 इकाई रही। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री 12.3 फीसदी बढ़कर 59,068 इकाई रही। इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की अगस्त, 2021 में बिक्री लगभग 4 गुना बढ़कर 3,829 इकाई रही।
एमएसआईएल ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के बीच अगस्त में उसकी कुल बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 1,30,699 इकाई हो गई। कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी महीने में 1,24,624 इकाइयां बेची थीं। इस तरह कंपनी का कुल घरेलू बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 1,10,080 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,16,704 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री 20,461 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 19,709 इकाई थी। वहीं, वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर टूर्स जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में कम होकर 45,577 इकाई रही, जबकि अगस्त 2020 में यह 61,956 इकाई थीं।
इसके अलावा मारूति की मिड-साइज सेडान सियाज की 2,146 इकाई बिकीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,223 इकाई की बिक्री हुई थी। अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, XL6 और जिप्सी सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल अगस्त की 21,030 इकाई की तुलना में अगस्त 2021 में 24,337 इकाई थी। एमएसआईएल ने कहा कि इस साल अगस्त में उसका निर्यात 20,619 इकाई रहा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 7,920 इकाई था।
हुंडई की बिक्री में 12 फीसदी का इजाफा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बताया कि अगस्त में कुल बिक्री 12.3 फीसदी बढ़कर 59,068 इकाई रही। एचएमआईएल ने पिछले साल इसी महीने में 52,609 इकाईयों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री 2.3 फीसदी बढ़कर 46,866 इकाई हो गई, जो अगस्त 2020 में 45,809 इकाई थी। अगस्त 2021 में हुंडई का निर्यात बढ़कर 12,202 इकाई हो गया।
स्कोडा ऑटो की बिक्री भी 4 गुना बढ़ी
स्कोडा ऑटो इंडिया के मुताबिक अगस्त 2021 में बिक्री लगभग चार गुना बढ़कर 3,829 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,003 इकाई बेची थीं। निसान मोटर इंडिया ने कहा कि अगस्त 2021 में उसके दो ब्रांडों निसान और डैटसन की थोक बिक्री लगभग 4 गुना बढ़कर 3,209 इकाई हो गई। निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 810 इकाईयों की थोक बिक्री की थी।