मुंगेर विवि के कुलपति प्रो. रणजीत वर्मा फेलो ऑफ इंडियन साइंस कांग्रेस उपाधि
गया, 17 अक्टूबर (हि.स.) मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा को बेंगलुरु स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में फेलो ऑफ इंडियन साइंस कांग्रेस उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रो. वर्मा को यह सम्मान रसायन शास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान प्राप्त करने वालों में इलाहाबाद के प्रो. हनुमान तिवारी, कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रो. अभिजीत बनर्जी, प्रो. जूली बनर्जी , मैसूर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति केएस रंगप्पा भी शामिल हैं।
प्रो. वर्मा सहित इन हस्तियों को प्रसिद्ध वैज्ञानिक और पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ रोडम्म नरसिम्हा ने बुधवार को सम्मानित किया। विश्व की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्था रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री ने गत माह विश्व के शीर्ष थर्मल वैज्ञानिकों की सूची में पहले से शामिल प्रो. रणजीत कुमार वर्मा को ज्ञान की दिशा को प्रभावित करने और उनकी वरीयता, शोध अनुभव और उनके प्रकाशित शोध पत्रों की गुणवत्ता को परखने के बाद उन्हें फेलोशिप दी थी। प्रो. वर्मा कई शोध पत्रिकाओं के संपादक मंडल में हैं। वह अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक आयोग के उपाध्यक्ष भी हैं।